जहानाबाद, नवम्बर 27 -- जहानाबाद, निज संवाददाता। मानस विद्यालय में अचीवर्स डे समारोह आयोजित कर राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिताओं में विजेताओं को सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया गया। गौरतलब है कि अखिल भारतीय नागरिक विकास केन्द्र द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर चित्रकला, हैंड राइटिंग एवं निबंध लेख प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्रों का लाजवाब प्रदर्शन रहा। इसके तहत ड्राइंग में वर्ग छह ए के केशव कुमार एवं नौवीं सी की सुहानी रंजन को कला रत्न पुरस्कार, दसवीं सी की उत्सव प्रिया- को लेखन में कलाश्री पुरस्कार, दसवीं सी की सौम्या कौशिक को गद्द लेखन में विद्याभूषण पुरस्कार से नवाजा गया है। शिक्षक शशांक रंजन को उत्कृष्ट कार्य के लिए बेहतरीन शिक्षक पुरस्कार से नवाजा गया। अन्य 100 छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस चेयरमैन डा. नवल किशोर ने कहा कि...