बांदा, नवम्बर 11 -- बांदा। संवाददाता शहर के रेलवे स्टेशन परिसर में मानस सम्मेलन 15 नवंबर से प्रारंभ होगा। श्रीरामचरित मानस सम्मेलन समिति के सचिव राजकुमार बाजपेयी, विद्यासागर द्विवेदी ने बताया कि यह आयोजन 19 नवंबर तक चलेगा। सम्मेलन में संत मदनगोपालदास प्रमुखद्वार चित्रकूटधाम, आदित्य त्रिपाठी सतना, संत रमेशदास नागा हनुमानगढ़ी अयोध्या, संत रामदेवदास गौरीगंज अमेठी, अखिलेशमणि शांडिल्य देवरिया आश्रम, धर्मराज शास्त्री विंध्याचल, साध्वी उमा तिवारी करेली नरसिंहपुर मुख्य वक्ताओं में है। सम्मेलन का शुभारंभ राज्यमंत्री रामकेश निषाद, सांसद कृष्णा देवी शिवशंकर पटेल, विधायक प्रकाश द्विवेदी, ओममणि वर्मा व आयुक्त अजीत कुमार करेंगे। मंडल रेल प्रबंधन के प्रतिनिधि अपर डीआरएम के भी आने की स्वीकृति मिल चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...