भागलपुर, दिसम्बर 20 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मारवाड़ी पाठशाला मैदान परिसर में 23 दिसंबर से नौ दिवसीय मानस सत्संग कार्यक्रम एवं सुंदरकांड पाठ को लेकर शुक्रवार को आयोजन स्थल पर समिति सदस्यों की बैठक आयोजित कर तैयारियों की समीक्षा की गई। समिति के अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर समिति की ओर से तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई। कार्यक्रम प्रतिदिन शाम 3 बजे से रात 8 बजे तक आयोजित किया जाएगा और समापन 31 दिसंबर को होगा। मौके पर श्वेता सिंह, अमरेंद्र सिन्हा, प्रमोद मिश्रा, हरि किशोर, महेश राय, रत्नाकर झा आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...