जहानाबाद, दिसम्बर 24 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता। बिहार काउॅंसिल आफ साइंस टेक्नोलौजी के द्वारा आयोजित श्रीनिवास रामानुजन टैलेन्ट सर्च टेस्ट परीक्षा में मानस विद्यालय के सात छात्रों ने अव्वल स्थान प्राप्त किया है। परीक्षा परिणाम आते ही विधार्थियों में उत्साह का माहौल था। मालूम हो कि गणित प्रतियोगिता में पूरे जिले में मानस पब्लिक स्कूल की छात्रा सुहाना वर्मा द्वितीय रैंक, लावन्या कुमारी चतुर्थ एवं राजदीप ने 09 वीं रैंक हासिल किया। वहीं मानस विद्यालय, बभना की रौशनी कुमारी, द्वितीय रैंक, तसकीन रजा तृतीय रैंक, दिव्या कुमारी, छठा रैंक एवं फैसल रजा ने चतुर्थ रैंक लाकर जिले का नाम गौरवान्वित किया। गौरतलब है कि पिछले तीन वर्षों से विद्यालय के विधार्थी लगातार जिले के ऑप टेन विद्यार्थियों की सूची में अपना नाम दर्ज करा रहे हैं। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाव...