पलामू, अक्टूबर 12 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। शहर के साहित्य समाज चौक स्थित श्री तुलसी मानस मंदिर में श्री रामचरित मानस नवाह्न परायण महायज्ञ समिति की रविवार को महत्वपूर्ण बैठक हुई। समिति के अध्यक्ष ई. भरत सिंह की अध्यक्षता व सचिव मनीष भिवानिया के नेतृत्व में कार्यक्रम की रूपरेखा और अबतक की तैयारी की जानकारी दी गई। बताया गया कि वृंदावन से कथा वाचिका साध्वी ज्ञानती तिवारी एवं बनारस से प्रवचनकार जगतगुरु श्याम नारायण आचार्य जी से उपस्थिति की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है तथा अग्रिम राशि भी भेजी जा चुकी है। महायज्ञ का उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि मेदिनीनगर की पूर्व महापौर अरुणा शंकर करेंगी। मंदिर परिसर में सफाई, टेंट, साउंड एवं लाइटिंग की तैयारी चल रही है। प्रचार-प्रसार टीम ने बैनर और टेंपो के माध्यम से जन-जन तक जानकारी पहुंचाने की तैयारी शुरू कर दी है।...