पलामू, फरवरी 14 -- मेदिनीनगर। भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के जिला सचिव रूचिर कुमार तिवारी ने ताली गांव में चल रहे श्री रामचरितमानस नवाह पारायण पाठ महायज्ञ में श्रद्धालुओं को प्रोत्साहित किया। महायज्ञ के 16वें अधिवेशन में उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए रूचिर तिवारी ने कहा कि श्री रामचरितमानस मानव जीवन को जीने की कला सिखाती है। भगवान श्री राम मनुष्य रूप में अवतरित होकर सारे कष्टों को सहते हुए अपना कर्म किए। माता-पिता, भाई, बंधु राज्य के प्रति कर्तव्य और मर्यादा का निर्वहन करना सिखाया। मौके पर सचिव विक्की तिवारी, कोषाध्यक्ष अक्षय तिवारी, महामंत्री लव प्रसाद चौरसिया, शिव ध्यान तिवारी, राहुल कुमार तिवारी, रुपेश तिवारी, रितेश कुमार तिवारी आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...