धनबाद, अप्रैल 20 -- धनबाद, वरीय संवाददाता मानस प्रचार समिति के 53वें मानस महाधिवेशन का शुक्रवार को समापन हो गया। अनुष्ठान के नौवें दिन विंध्याचल से पधारे आचार्य देवी प्रसाद पांडेय एवं उनके सहयोगियों ने श्रीरामचरित मानस का परायण किया। भगवान श्रीराम का राज्याभिषेक हुआ। पंडित ज्योति नारायण झा ने वेद मंत्र का पाठ किया। उज्ज्वल वर्मा, मनिका कीर्ति वर्मा, शिव प्रसन्न प्रसाद और रुक्मिणी देवी ने सभी अनुष्ठान पूरे किए। संध्या के सत्र में अयोध्या से पधारे संत मानस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आचार्य संतोष द्विवेदी ने कथा की पूर्णाहूति की। रामराज कैसा हो, उन्होंने कहा न कोई बड़ा हो न कोई छोटा, सब सामान हो, सब सुखी और निरोग हो, सुशासन हो, बैर और घृणा किसी के मन में न हो, बाघ और बकरा एक घाट पर पानी पियें, ऐसी कल्पना जब साकार होगी तो समझो रामराज है। कथा में मु...