धनबाद, अगस्त 18 -- धनबाद, वरीय संवाददाता जगजीवन नगर स्थित मानस मंदिर में मानस प्रचार समिति की ओर से श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। वैष्णवाणाम जन्मोत्सव रोहिणी नक्षत्र होने के कारण 17को मनाई गई। मौके से आकर्षक रोशनी एवं सुगंधित फूलों से मंदिर को सजाया गया था। भजन गायिका वंदना झा एवं उनकी टीम समेत कई भजन गायकों ने मध्य रात्रि तक भजन एवं सोहर गाए। इस दौरान छोटे बच्चो ने झाकियां प्रस्तुत की। भगवान के जन्म के समय 12 बजे अभिषेक कर नए कपड़े पहनाकर आरती की गई। इसके बाद भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। समिति के सदस्यों ने बताया कि 22 को भगवान का छठी महोत्सव मनाया जाएगा। आयोजन को सफल बनाने में समिति के निरंजन सिंह, विनोद दुबे, निशांत नारायण, रामप्रवेश शर्मा, एचएन राय, समरेंदर सिंह, राजेश सिंह, अजित गुप्ता, किशोरी प्रसाद, राहुल, एसबी अ...