सीतापुर, सितम्बर 17 -- बिसवां, संवाददाता। बिसवां के पटेलनगर में चोरों ने मंदिर को निशाना बनाया। चोरों ने बीती रात मंदिर में रखे दानपात्र को तोड़कर नकदी चुरा ली। चोरी की वारदात के बाद लोगों में आक्रोश है। उन्होंने पुलिस गश्त बढ़ाने और चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है। मंगलवार की रात बाबा मंशाराम मंदिर रोड पर स्थित मानस मंदिर में दानपात्र तोड़कर नकदी चुराई गई। वहीं मंदिर परिसर को नल को भी तोड़ दिया।रामचरितमानस समिति अध्यक्ष वैद्य रामकिशोर शुक्ल ने बिसवां कोतवाली में तहरीर दी है। श्रद्धालुओं ने चोरों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...