बिहारशरीफ, जुलाई 30 -- बिहारशरीफ के नगर निगम कार्यालय के पास का है रहने वाला दिल्ली स्टेट पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में जीते दो स्वर्ण व एक कांस्य पदक फोटो : मानस-मानस वर्मा। (फाइल फोटो) बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के नगर निगम कार्यालय के पास रहने वाले मानस वर्मा ने कम उम्र में लंबी छलांग लगायी है। मात्र 19 साल की उम्र में वह इंटरनेशल फिटनेस कोच बन गया है। उसने इंटरनेशनल साइंस स्पोर्ट्स एसोसिएशन (आईएसएसए) की परीक्षा पास कर यह गौरव हासिल किया है। वह बिहार का सबसे कम उम्र का इंटरनेशनल फिटनेस कोच है। इसके अलावा उसने हाल ही में दिल्ली स्टेट पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में दो स्वर्ण व एक कांस्य पदक हासिल किया है। पिता मुकेश कुमार स्वास्थ्य विभाग से रिटायर हुए हैं और माता सविता वर्मा गृहिणी हैं। मानस उनकी इकलौती संतान है। पिता ने बताया कि...