सोनभद्र, अक्टूबर 15 -- डाला, हिंदुस्तान संवाद। श्रीअचलेश्वर महादेव मंदिर स्थापना दिवस पर चल रहे मानस प्रवचन के तीसरे दिन भरत की महिमा सुनकर श्रोता भावुक हो गए। उनकी श्रीराम के प्रति निष्ठा राम के वनवास के बाद उनके प्रेम, त्याग और पादुकाओं के प्रति उनके सम्मान को सुनकर कथा रसपान कर रहे सभी श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। इस दौरान सदर विधायक भूपेश चौबे ने भी कथा का रसपान किया। पांच दिवसीय मानस प्रवचन का रसपान करा रहे मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के अयोध्या धाम से पधारे कथावाचक मधुसूदन दास शास्त्री मधुर के व्यासपीठ पर पहुंचते ही आचार्य विद्वानों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार कर भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया गया। मंदिर के संस्थापक व महंत पंडित मुरली तिवारी की उपस्थिति में बड़े ही विधि-विधान से राम दरबार की पूजा,आरती के पश्चात प्रारंभ हुए मानस प्रवचन में क...