अयोध्या, दिसम्बर 26 -- अयोध्या। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा आयोजित द्वितीय प्रतिष्ठा द्वादशी महोत्सव में होने वाला पंच दिवसीय संगीतमय श्रीराम चरितमानस पाठ मानस प्रेमियों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र होगा| इस कार्यक्रम में मानस प्रेमी श्रोता भी गायक टीम के साथ रामचरितमानस का पाठ कर सकेंगे|। श्री श्री मां आनंदमयी मानस परिवार कानपुर द्वारा आयोजित संगीतमय रामचरितमानस पाठ 22 सदस्यों द्वारा अंगद टीला पर प्रस्तुत किया जायेगा| कार्यक्रम समन्वयक कुमार गौरव शुक्ला ने बताया की आचार्य ऋषिकेश निवासी स्वामी विज्ञानानंद, कानपुर के योगेश भसीन, मुरैना के राजेश ठाकुर की देख रेख में मानसपाठी क्रमशः मंच पर शास्त्रीय एवं सामान्य स्वरों में पाठ करेंगे| मानस प्रेमियों को कार्यक्रम से सीधा जोड़ने के लिए यह भी व्यवस्था दी गई है कि अग्रिम तीन पंक्तियों...