बागेश्वर, अक्टूबर 5 -- जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आगाज ताइक्वांडो एकेडमी द्यांगण में शुरू हो गया है। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष अनिल कार्की और सचिव दरवान सिंह परिहार ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों ने खेल भावना के साथ प्रदर्शन करने को कहा। हार-जीत खेल का हिस्सा है। रविवार को आयोजित कार्यक्रम में परिहार ने कहा कि जिले में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उन्हें बेहतर मंच की जरूरत है। एकेडमी ने ताइक्वांडो खिलाड़ियों को आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक सेंसर कोर्ट सुविधा दे रही है। इससे खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचने में मदद मिलेगी। वहां भी वह बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे। अध्यक्ष कार्की ने बताया कि प्रतियोगिता में 200 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। यहां के विजेता राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। प्रतियोगिता म...