मोतिहारी, मई 7 -- मोतिहारी। समाजकार्य विभाग, महात्मा गांधी केंद्रीय वश्विवद्यिालय में अध्यनरत मानस कुमार पिरामल फाउंडेशन के गांधी फेलोशिप, बैच 2025-27 में चयनित हुए हैं। वे समाज कार्य विभाग सत्र 2024-25 के वद्यिार्थी हैं। पूर्वी चंपारण जिला के फुलवरिया गांव निवासी मानस ने अपने मेहनत व कौशल से यह सफलता हासिल की। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने मानस कुमार और समाजकार्य विभाग को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह सफलता अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा बनेगी। सामाजिक वज्ञिान संकाय के अधष्ठिाता प्रो सुनील महावर ने मानस को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि विभाग और वश्विवद्यिालय के लिए गर्व की बात है। उन्होंने मानस के उज्ज्वल भवष्यि की कामना की। विभाग के शक्षिकों डॉ. अनुपम कुमार वर्मा, डॉ. उपमेश तलवार, डॉ. अरुण दुबे , ड...