पिथौरागढ़, जुलाई 19 -- पिथौरागढ़। नगर के जेबी मैमोरियल मानस एकेडमी की कक्षा बारहवीं की छात्रा रिया ने सीबीएसई नार्थ जोन बाक्सिंग में गोल्ड मेडल जीता है। कक्षा 11 के छात्र चीरंजीव ने भी शानदार प्रदर्शन कर सिल्वर मेडल अपने नाम किया। प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन से विद्यालय के साथ ही जनपद के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है। दोनों के विद्यालय पहुंचने पर सम्मान समारोह कार्यक्रम हुआ। इस दौरान मानस ग्रुप ऑफ इस्टीट्यूशन्स के चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार पन्त ने दोनों छात्र-छात्राओं और टीम मैनेजर पुष्पा कन्याल को बधाई देते हुए इसे विद्यालय और जनपद के लिए बड़ी उपलब्धि बताया। यहां विद्यालय के निदेशक देवाशीष पन्त, मीनू भट्ट, प्रबंधक कंचन लता पंत, प्रधानाचार्या सुनीता रावत, लक्ष्मी चौहान, बेला भट्ट, गजेंद्र बोहरा, प्रकाश चन्द, सुरेन्द्र बोरा आदि मौजूद र...