वाराणसी, नवम्बर 10 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। अगहन मास के कृष्णपक्ष के पंचमी तिथि पर सोमवार को दुर्गाकुंड स्थित प्राचीन सेनापति बनकटी हनुमान मंदिर 47वां नौ दिवसीय श्रीरामचरितमानस नवाह्न पारायण का शुभारंभ हुआ। प्रातःकाल 8 बजे मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित गिरीश कुमार मिश्रा ने मानस की पोथी, व्यास पंडित श्याम सुंदर पांडे सहित 16 पाठ करने वाले ब्राह्मणों का वेद मंत्रो के बीच विधि विधान से पूजन अर्चन व मानस पोथी की आरती करके की। इसके पश्चात पाठ का शुभारंभ हुआ। बालकांड के दोहों एवं चौपाइयों से मंदिर परिसर गुन्जायमान हो उठा। इस अवसर पर मानस मर्मज्ञ श्याम सुंदर पांडेय ने कहा कि कलिकाल में श्रीरामचरितमानस उस अमृत के समान है जो मानव के जीवन को सुखी बनाने का कार्य करता है। मानस कलिमल हरिणी विमल सुख करणी है इसको जीवन में उतारने से जीवन अमृत के समान...