लखनऊ, जुलाई 6 -- लखनऊ। मानस एन्क्लेव आवासीय कल्याण समिति की आम सभा में कॉलोनीवासियों ने 25 वर्षों से लंबित नियमितीकरण और अवैध जल शुल्क के खिलाफ गुस्सा जताया है। समिति के महासचिव प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि कॉलोनी का नियमितीकरण वर्ष 2000 से लंबित, जबकि अन्य कॉलोनियों को वर्ष 2008-09 में वैध किया जा चुका है। जल निगम की कोई योजना स्वीकृत नहीं, फिर भी पानी टंकी के नाम पर शुल्क लिया जा रहा है। जब तक कालोनी नियमितीकरण नहीं होता, कोई पानी बिल जमा नहीं होगा। शुल्क पर छूट, किस्त सुविधा की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...