जहानाबाद, जुलाई 15 -- पलक सिन्हा को 50 हजार का चेक और एक अत्याधुनिक लैपटॉप देकर किया गया सम्मानित जहानाबाद, निज संवाददाता। मानस इंटरनेशनल स्कूल जहानाबाद की कक्षा छह की छात्रा पलक सिन्हा ने इंटरनेशनल टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन में पूरे विश्व में पहला स्थान प्राप्त कर जिले, बिहार और पूरे भारत का नाम गौरव से ऊंचा कर दिया। पलक ने गणित विषय में 180 में 180 अंक प्राप्त कर यह अद्वितीय कीर्तिमान स्थापित किया। इस ऐतिहासिक सफलता पर विद्यालय प्रांगण में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में पलक सिन्हा को 50 हजार का चेक और एक अत्याधुनिक लैपटॉप भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके अलावा, इस परीक्षा में चयनित विद्यालय के अन्य 105 बच्चों को डिजिटल वॉच, डिजिटल कैलकुलेटर, गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल देकर प्रोत्साहित किया गया। इस समारोह में मानस इंटरन...