शामली, दिसम्बर 6 -- जलालाबाद। श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र मे मानस्तम्भ व पंचमेरु मंदिर निर्माण के 12 वर्ष पूर्ण होने पर आचार्य नयन सागर जी महाराज के सानिध्य में 12 वी वर्ष गाठ मनाई गयी।अभिषेक पाठ व शान्तिधारा का आयोजन। जलालाबाद के प्रसिद्ध श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र आचार्य श्री 108 नयन सागर जी महाराज के पावन सानिध्य में 06 दिसम्बर 2013 में पंचमेरु मंदिर व मानस्तम्भ की स्थापना हुई थी । भव्य पंचकल्याणक महामहोत्सव का आयोजन किया गया था जिसकी शनिवार को 12 वी वर्ष गाठ मनायी गई। आचार्य नयन सागर जी महाराज ने प्रातः अपने मुखारबिन्द से अभिषेक पाठ व शान्तिधारा करायी। उसके पश्चात 48 काव्यो के द्वारा 48 दीपो को जलाकर भक्तामर दीर्पाचन पाठ आचार्य श्री के सानिध्य में किया गया। आचार्य श्री ने भक्तामर पाठ का अर्थ भी ब...