मुजफ्फरपुर, जुलाई 16 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। लंबे इंतजार के बाद अब मानसून सक्रिय हुआ है। मंगलवार दोपहर बाद विभिन्न क्षेत्रों में बारिश हुई। इससे लोगों ने बड़ी राहत महसूस की। हालांकि धान की रोपाई के लिए अभी और बारिश का इंतजार है। इस बीच मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटे के बीच रुक-रुक कर अच्छी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। मंगलवार की सुबह से ही आसमान में बादल छाये रहे। धूप-छांव का खेल चलता रहा। हवा चलने से उमस और गर्मी से लोगों को राहत मिली। दोपहर बाद बादलों ने जगह-जगह बरसना शुरू किया। कहीं तेज बारिश हुई तो कहीं मध्यम दर्जे की। मौसम विज्ञानी डॉ. ए सत्तार ने बताया कि मानसून सक्रिय हुआ है, जिसके दो-तीन दिन से बारिश हो रही है और तापमान में भी गिरावाट आई है। अगले 48 घंटे तक बारिश राहत दे सकती है। इस बीच अधिकतम तापमान 34 से ...