मधुबनी, जून 15 -- मधुबनी, नगर संवाददाता। सांसद सह अध्यक्ष जिला स्तरीय समन्वय एवं अनुश्रवण समिति रामप्रीत मंडल की अध्यक्षता में डीआरडीए सभागार मधुबनी में दिशा की बैठक हुई। बैठक की कार्यवाही का अनुपालन प्रतिवेदन की विभागवार समीक्षा हुई। समीक्षा के क्रम ने नगर आयुक्त ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के तहत वत्तिीय वर्ष 2015-16 से 2018-19 में कुल 4139 आवास स्वीकृत किया गया है। स्वीकृत आवास में से 3822 आवास ईकाइयों का जियो टैगिंग करते हुए 3535 लाभुकों को प्रथम कस्ति, 1920 लाभुकों को द्वितीय कस्ति, 1226 लाभुकों को तृतीय कस्ति एवं 945 लाभुकों को चतुर्थ कस्ति का भुगतान किया गया है। डीएम आनंद शर्मा ने कहा कि मानसून को देखते हुए सभी क्षतग्रिस्त सड़कों को अविलंब मोटरेबल करवाया जाएगा। ताकि बरसात में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो। पंचायती रा...