समस्तीपुर, मई 28 -- समस्तीपुर। देखते - देखते नगर निगम के करीब ढाई साल निकल गए। दूसरी बरसात भी सिर पर है, अभी तक शहर के नए-पुराने वार्डों में नई स्ट्रीट लाइट लगाने का मामला ठंडे बस्ते में है। नई स्ट्रीट लाइट लगाने का मामला मार्गदर्शन के पेच में उलझा हुआ है। कब पेच से बाहर निकलेगा, इस पर अनिश्चितता की हालत हैं। ढाई वर्षों से नई स्ट्रीट लाइट नहीं लगने से वार्ड पार्षदों में नाराजगी है। अब तक स्ट्रीट लाइट नहीं लगने को लेकर वे लोग मेयर व नगर निगम प्रशासन से लगातार सवाल ही न कर रहे हैं, दबाव भी दे रहे हैं। शहर के वार्डों में चयनित स्थलों पर करीब चौदह हजार नई स्ट्रीट लाइट लगाई जानी है। पहले महीनों तक नगर विकास एवं आवास विभाग से नई स्ट्रीट लाइट लगाने पर रोक लगी हुई थी। वहां से रोक हटा ली गई तो फिर नगर निगम ने उससे स्ट्रीट लाइट लगाने की प्रक्रिया क...