गोपालगंज, अप्रैल 10 -- नगर परिषद की ओर से बनायी गई जलजमाव की समस्या को दूर करने की योजना अभियान मोड में शहर के प्रमुख नालों की मानसून से पूर्व की जाएगी सफाई उचकागांव,एक संवाददाता। मानसून शुरू होने से पहले मीरगंज शहर के विभिन्न नालों की साफ-सफाई का काम तेजी से पूरा कर लिया जाएगा। इसको लेकर नगर परिषद की ओर से एक कार्य योजना बनायी गई है। बारिश में शहरवासियों को होने वाली समस्याओं के निजात के लिए शहर के विभिन्न बड़े नालों से जमे गाद को निकाला जाएगा। ताकि विभिन्न वार्डों में जलजमाव न हो और बारिश के पानी की निकासी हो सके। सफाई कार्य में मजदूरों के अलावा जेसीबी, ट्रैक्टर एवं अन्य वाहनों का प्रयोग किया जाएगा। मानसून के इस साल जल्द आने की संभावना व्यक्त की गई है। बारिश के जल की निकासी आसानी से हो इसके लिए नगर परिषद की ओर से अभियान मोड में काम किया ...