हाजीपुर, जून 16 -- हाजीपुर। निज संवाददाता जिला प्रशासन मानसून के पूर्व बाढ़ और नदियों के जलस्तर में वृद्धि को लेकर तैयारी पुख्ता करने में जुट गया है। वहीं सुरक्षा और बचाव के हर संभव उपाय पहले से ही किए जा रही है। तिरहुत तटबंध के साथ-साथ जिले के नदियों और नहरों की उड़ाही कराई गई है। सोमवार को महुआ अनुमंडल स्थित क्षेत्र में वाया नदी की चल रहे उड़ाही कार्य का आपदा के अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी महुआ और कार्यपालक अभियंता (ड्रेनेज) द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। निरीक्षण आगामी मानसून को दृष्टिगत रखते हुए संभावित बाढ़ की समस्या को रोकने के उद्देश्य से किया गया। इस दौरान उपस्थित अभियंताओं और विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया। वैशाली जिले में वाया नदी का कुल लगभग 90 किलोमीटर लंबा प्रवाह क्षेत्र है। जिसमें महुआ अनुमंडल क्षेत्र का ...