बोकारो, मई 22 -- चास प्रतिनिधि। चास निगम क्षेत्र में जल जमाव से निपटने को लेकर सभी वार्ड मोहल्लों के छोटे-बडे नालियों की साफ-सफाई विशेष अभियान के तहत शुरू कर दिया है। बुधवार को शहर के प्रमुख बाजारों में स्पेशल अभियान चलाते हुए नालों में जमे कचरों को निकाला गया। इस बाबत निगम के नगर प्रबंधक ने बताया कि मानसून को लेकर क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान शुरू किया गया है। साफ-सफाई और नाली सफाई कार्यो का प्रतिदिन अलग टीम की ओर से निरीक्षण किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...