रुद्रप्रयाग, जून 25 -- मानसून सीजन को देखते हुए नवनियुक्त जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने महत्वपूर्ण विभागों की बैठक ली जिसमें उन्होंने अफसरों को निर्देश दिए कि किसी भी आपदा प्रबंधन की पूर्व तैयारियां पूरी कर ली जाएं। आपदा की किसी भी स्थिति में निपटने के लिए पूरी तैयारी और इंतजाम किए जाएं। ताकि जनता को किसी तरह की दिक्कतें न हो। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने राजस्व, पुलिस, स्वास्थ्य, शिक्षा, विद्युत, जल संस्थान, लोनिवि, पीएमजीएसवाई, डीडीआरएफ, खाद्य व विकास आदि विभागों के अफसरों को जरूरी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने लोनिवि, पीएमजीएसवाई और एनएच को निर्देश दिए कि यात्रा मार्गों पर भू-स्खलन वाले चिह्नित स्थानों पर जेसीबी रखते हुए ऑपरेटर मुस्तैद किए जाएं। बारिश से भू-स्खलन के चलते मार्ग बाधित होने पर आपसी समन्वय बनाकर तत्काल कार्य...