रिषिकेष, मई 23 -- पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की। उन्होंने पिछले वित्तीय वर्ष में स्वीकृत कार्यों को जल्द पूरा करने को कहा। उन्होंने मानसून से पूर्व सड़कों और पुल निर्माण के कार्य को गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए। बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों संग बैठक की। उन्होंने कहा कि भट्टोवाला-रूषाफॉर्म में करीब एक करोड़ 20 लाख रुपये की लागत से बनने वाले ब्रिज के कार्य को मानसून से पूर्व शीघ्र पूरा करें। उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त सड़कों पर पैचवर्क भी किया जाए। नगर में पाइप लाइन के लीकेज होने से सड़कें क्षतिग्रस्त हो रखी हैं, इसके लिये लोनिवि, जल संस्थान और जल निगम के अधिकारी आपस में समन्वय बनाकर समा...