हापुड़, जून 19 -- शहर में बुधवार को हुई हल्की बारिश लोगों को राहत देने के बजाय परेशानी का सबब बन गई। जहां एक ओर लोग बारिश से गर्मी से राहत की उम्मीद कर रहे थे, वहीं दूसरी ओर हल्की फुहारों के बाद बढ़ी उमस ने लोगों को और ज्यादा परेशान कर दिया। देर शाम को हुई बारिश ने ब्रजघाट के नालों की हुई सफाई की पोल खोल दी। सुबह-सुबह छाए बादलों और हल्की बूंदाबांदी से मौसम सुहाना लगने लगा था, लेकिन कुछ ही देर बाद चटख धूप निकल आई। तेज़ धूप और जमीन से उठती भाप ने उमस बढ़ा दी, जिससे घरों और बाजारों में लोगों का निकलना मुश्किल हो गया। वहीं, देर शाम को हुई बारिश से ब्रजघाट में सड़कें जलमग्न हो गईं। चारों तरफ सड़कों पर नालों का पानी भर गया। वहीं, बिजली की आंखमिचौली ने लोगों को और अधिक परेशान किया। व्यापारियों और दुकानदारों का कहना है कि नमी और उमस के कारण कूलर ...