लखनऊ, मई 27 -- -सोशल मीडिया तथा पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए विभागीय अधिकारी प्रचार-प्रसार को बढ़ावा दें -पर्यटन मंत्री ने की विभागीय योजनाओं की समीक्षा, तय समय में काम पूरे कराने के दिए निर्देश लखनऊ, विशेष संवाददाता पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा है कि बरसात शुरू होने से पहले सभी जारी विकास कार्यों की रफ्तार तेज हो। समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्य प्राथमिकता होनी चाहिए ताकि आमजन को बरसात के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। वे मंगलवार को पर्यटन निदेशालय में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे। बैठक में उन्होंने पर्यटन योजना, प्रचार के अंतर्गत सोशल मीडिया के कार्य और संस्कृति विभाग के बारे में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और ऐतिहासिक स्थलों को वै...