चम्पावत, जनवरी 16 -- डीएम मनीष कुमार ने मानसून से पूर्व सड़क मरम्मत का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में उन्होंने सड़क दुर्घटना रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने को कहा। चम्पावत कलक्ट्रेट में शुक्रवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। डीएम ने मानसून से पहले स्कबर सफाई और सड़क मरम्मत के कार्य पूर्ण करने को कहा। उन्होंने नगर क्षेत्र और राष्ट्रीय राजमार्ग की नालियों को शीघ्र कवर करने के निर्देश दिए। कहा कि मानसून के दौरान यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर संबंधित विभाग जिम्मेदारी होगा। एसपी अजय गणपति ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाने को कहा। बैठक में सीडीओ डॉ.जीएस खाती, एडीएम कृष्णनाथ गोस्वामी, सीएमओ डॉ. देवेश चौहान, एसडीएम नीतू डांगर, एसटीओ सीमा बंगवाल, एआरटीओ मनोज बगोरिया, ...