संभल, मई 23 -- शहर को जलभराव से निजात दिलाने के लिए संभल नगर पालिका ने मानसून से पहले ही कमर कस ली है। पालिका की ओर से चलाया जा रहा नालों की सफाई अभियान इन दिनों पूरे जोश में है। तहसील रोड सहित शहर के प्रमुख इलाकों में पालिका जेसीबी मशीनों से नालों की तल्ली झाड़ सफाई कर रही है। पक्के स्लैब हटाकर अंदर जमी वर्षों की गंदगी को निकाला जा रहा है ताकि बारिश के मौसम में पानी की निकासी में कोई बाधा न आए। शहर के नालों में लंबे समय से जमी कूड़ा-कचरे, पॉलिथीन और मलबे की परतें जल निकासी को रोक रही थीं, जिससे बारिश के दौरान कई मोहल्लों में पानी भर जाता था। यह स्थिति न केवल यातायात बल्कि जनस्वास्थ्य के लिए भी चुनौती बन चुकी थी। ऐसे में पालिका द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान शहरवासियों को बड़ी राहत देने वाला साबित हो सकता है। ईओ डॉ. मणिभूषण तिवारी स्वयं सफ...