फरीदाबाद, अप्रैल 9 -- पलवल। जिला नगर आयुक्त मनीषा शर्मा ने मंगलवार को शहर में मानसून से पहले जल निकासी व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने पप्पन प्लाजा, प्रेम विहार, कल्याण एन्क्लेव, भाटिया कॉलोनी, सोहना रोड स्थित हनुमान मंदिर के पास, भंगूरी रजवाहे और हथीन मोड़ जैसे जलभराव वाले क्षेत्रों का दौरा कर सफाई कार्यों की स्थिति जानी। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि मानसून से पहले शहर के सभी नालों और सीवर लाइनों की सफाई सुनिश्चित की जाए ताकि बारिश के दौरान जलभराव की समस्या न हो। उन्होंने कहा कि नालों के पास अवैध कब्जों को हटाने के लिए शीघ्र कार्रवाई की जाए और जल निकासी में कोई रुकावट न आने पाए। मनीषा शर्मा ने जलभराव से बचाव के लिए जरूरत पड़ने पर पंप सेट की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने जनस्वास्थ्य, सिंचाई और एनएचएआई अधिकारि...