कटिहार, मई 4 -- कटिहार, वरीय संवाददाता महापौर उषा देवी अग्रवाल की अध्यक्षता में नगर निगम में बुडको के द्वारा किए जा रहे हैं कार्यों तथा आगामी मानसून को देखते हुए नाला साफ सफाई उड़ाही की समीक्षा की गई। बैठक के आरंभ में नगर आयुक्त के द्वारा पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों के आलोक में क्रियानव्यन के संबंध में गहन समीक्षा की गई। स्ट्रोम वॉटर ड्रेनेज योजना के क्रियान्वयन हेतु सहायक अभियंता बुडको को मानक संचालन प्रक्रिया का अक्षरश: पालन करने का निर्देश दिया गया। महापौर द्वारा बुडको के द्वारा किए जा रहे हैं कार्यों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। उप महापौर द्वारा कार्यों की गति में तीव्रता लाने का निर्देश दिया गया। नगर आयुक्त द्वारा सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता को बुडको में कार्यों का सतत निरीक्षण पर्यवेक्षण करने का निर्देश दिया गय...