अलीगढ़, मई 5 -- नगर निगम शहर के 377 छोटे-बड़े नालों का सफाई कार्य कराएगा 70 फीसदी से अधिक नालों के टेंडर नगर निगम ने कर दिए हैं जारी निर्माण विभाग के साथ स्वास्थ्य विभाग नालों को करा रहा है साफ 106 नालों की सफाई स्वास्थ्य विभाग व बाकी की निर्माण के जिम्मे बारिश से पहले नालों की सफाई पर नगर निगम का इस बार है जोर हरबार बारिश में शहर बन जाता टापू, नहीं निकलता बारिश का पानी अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता मानसून से पहले नाला सफाई को लेकर नगर निगम ने कमर कस ली है। नाला सफाई पर इस बार नगर निगम सवा चार करोड़ रुपये से अधिक का बजट खर्च होगा। 377 छोटे बड़े नाले नगर निगम के रिकार्ड में हैं। नाले निर्माण व स्वास्थ्य विभाग मिलकर साफ कराएंगे। इस पर काम शुरू हो चुका है। नगर निगम में इस बार नाले की सफाई काम निर्माण विभाग व स्वास्थ्य विभाग दोनों करा रहे हैं। करीब 10...