रामनगर, जून 11 -- रामनगर। संवाददाता। मानसून की तैयारियों को लेकर विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने अफसरों की बैठक बुलाई। उन्होंने कहा कि मानसून से पहले अधिकारी सभी तैयारियां पूर्ण कर लें। लापरवाही हुई तो अधिकारियों पर कार्रवाई को कहा जाएगाा। बुधवार को विकासखंड सभागार में आपदा को लेकर सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक लेते हुए विधायक ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कहा कि आपदा से किसी भी प्रकार का कोई नुकसान ना हो, इसको लेकर संबंधित अधिकारी सुनिश्चित कर लें। अधिकारी जिम्मेदारी के प्रति गंभीर बनें और अभी से ही एक कार्य योजना तैयार कर जिन क्षेत्रों में आपदा की स्थिति बनने के दौरान नुकसान होने की संभावना है, उन क्षेत्रों में जाकर व्यवस्थाएं चाकचौबंद करें। उन्होंने कहा कि पानी, बिजली और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए विभागों काम करें। वहीं एसडीए...