मेरठ, मई 13 -- मेरठ। प्रमुख संवाददाता -------- मानसून से ठीक पहले मेरठ सहित वेस्ट यूपी भीषण गर्मी और लू से तपने जा रहा है। दिन-रात के तापमान सामान्य से ऊपर बने हुए हैं। आज से लू से गर्मी का प्रकोप बढ़ने के आसार हैं। हफ्ते के आखिर तक वेस्ट यूपी के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जा सकते हैं। मौसम विभाग के अनुसार को मेरठ में दिन-रात का तापमान क्रमश: 38.2 एवं 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। रविवार के सापेक्ष दिन में 0.2 डिग्री सेल्सियस की मामूली गिरावट हुई जबकि रात में 1.7 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी। दिन में आठ किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से अपेक्षाकृत गर्म हवा चलती रहीं। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24-72 घंटे में मेरठ में लू का प्रकोप भी बढ़ेगा। मौसम विभाग ने इस वर्ष निर्धारित समय से चार दिन पहले मानसून के पहुंचने की उ...