पटना, मई 2 -- मानसून से पहले क्षतिग्रस्त मैनहोल और कैचपिट की सूची तैयार करने के लिए हर वार्ड का सर्वे होगा। नगर निगम खुला मैनहोल मुक्त वार्ड (ओपेन मैनहोल फ्री) के लिए अभियान-2 शनिवार से शुरू किया जा रहा है। अभियान के लिए 75 टीमें गठित की गई हैं। साथ ही नाला उड़ाही की अंतिम तिथि भी 31 मई कर दी गई है। एक माह में हर वार्ड में चिह्नित क्षतिग्रस्त मैनहोल को ठीक किया जाएगा, ताकि मानसून के दौरान जलनिकासी में कोई परेशानी नहीं हो। इस बाबत नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने निर्देश दिए हैं। आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान ने 16 अप्रैल को दो महीने बाद आएगा मानसून, खुले मैनहोल और कैचपिट बड़ी चुनौती शीर्षक से खबर प्रकाशित किया था, जिसके बाद 18 अप्रैल को क्षतिग्रस्त मैनहोल और कैचपिट के लिए हर वार्ड को 3 लाख रुपये देने का निर्णय हुआ। क्षतिग्रस्त मैनहोल और कैचपि...