छपरा, अप्रैल 24 -- छपरा, एक संवाददाता। डीएम अमन समीर ने मानसून से पहले शहर के सभी नाले को मिसिंग लिंक के निकटतम नालों से जोड़ने के लिए अफसरों को टाइम लाइन का निर्धारण करने का निर्देशित किया ताकि नाला से जुड़े कार्यों में तेजी लाया जा सके। वे गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिप अध्यक्ष, मेयर , नगर आयुक्त, बुडको समेत कई अन्य विभागों के तकनीकी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने शहर के नाला, रेलवे कलवर्ट की सफाई, स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज, नालों के मिसिंग लिंक को निकटतम नालों से जोड़ने आदि को प्राथमिकता बताया । हालांकि बैठक में मौजूद प्रतिनिधियों ने शहर में कुछ जगहों पर कलवर्ट निर्माण की आवश्यकता के बारे में डीएम को अवगत कराया। खनुआ नाला का शेष निर्माण कार्यो को तेजी से पूरा करने का संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया। बैठक में मह...