उत्तरकाशी, मई 30 -- आगामी मानसून सीजन से निपटने के लिए जिला प्रशासन सतर्क मोड में आ गया है। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने संभावित आपदाओं से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए विभागीय अधिकारियों को समुचित संसाधनों के साथ तैयार रहने को कहा है। उन्होंने कहा कि मानसून सीजन में मार्ग बंद होने पर खाद्यान्न संकट गहरा जाता है, इसलिए पहले ही इसकी व्यवस्था कर लें। मानसून पूर्व तैयारियों के दृष्टिगत जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में गुरुवार को एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि मानसून सत्र को ध्यान में रखते हुए सभी विभाग अपने-अपने स्तर से पूर्व तैयारी पूरी कर लें। कहा कि सभी तहसीलों में आपदा नियंत्रण कक्षों का हर समय चालू हालत में रखें। जिससे आपदा की स्थिति में संबंधित विभागों को त्वरित सूचना प्राप्त हो सके और राहत एवं बच...