गोरखपुर, जुलाई 30 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। मानसून सीजन में मौसम का मिजाज समय-समय पर बदल रहा है। कभी झमाझम बारिश तो कभी उमस भरी गर्मी हो जा रही है। मौसम में इस बदलाव से बीआरडी, एम्स, जिला अस्पताल के अलावा निजी अस्पतालों की ओपीडी में फंगल इन्फेक्शन के मरीजों की संख्या में करीब 30 फीसदी का इजाफा हुआ है। बीआरडी मेडिकल कॉलेज के त्वचा रोग के विभागाध्यक्ष डॉ अनिल गुप्ता ने बताया कि फंगल इन्फेक्शन एक खास बैक्टीरिया के कारण होता है। यह बैक्टीरिया गीले कपड़े में 25 हफ्ते तक बना रह सकता है। इससे संक्रमित मरीजों में दाद, खाज, खुजली के अलावा हाथों के नाखून या सिर की त्वचा में संक्रमण हो जाता है। फीजिशियन डॉ आरपी त्रिपाठी ने बताया कि इस सीजन में बारिश में भींगने से बचना चाहिए। गीले कपड़े देर तक नहीं पहनने चाहिए। ये फंगल इन्फेक्शन को दावत देते हैं।...