अल्मोड़ा, जून 30 -- सल्ट। मानसून सीजन में पर्यटक मोहान की जंगल सफारी का लुत्फ नहीं उठा सकेंगे। वन विभाग की ओर से मानसून सीजन के मद्देनजर जंगल सफारी को बंद कर दिया है। अग्रिम आदेश तक मोहान में सफारी नहीं होगी। नवम्बर 2024 में अल्मोड़ा वन प्रभाग की ओर से टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए कॉर्बेट पार्क से सटे मोहान में 'मोहान इको टूरिज्म जोन का शुभारंभ किया। इसमें पर्यटकों को करीब 16 किलोमीटर के लंबे ट्रेक पर जंगल सफारी कराई जाती है। वन विभाग के अनुसार, मार्च तक विभाग को इससे 40 लाख की आमदनी हुई है, लेकिन अब मानसूनी बारिश के कारण विभाग ने गेट को बंद कर दिया है। विभाग का कहना है कि बारिश के कारण सफारी ट्रेक कई जगहों से क्षतिग्रस्त हो जाता है। साथ ही बीच में एक नाला भी पढ़ता है। बारिश होने पर यह नाला भी उफान पर आ जाता है। इससे दिक्कतें बढ़ जाती है...