शामली, मई 29 -- मानसून इस बार समय से पहले ही दस्तक दे रहा है। मौसम विभाग इस बार अच्छी बारिश की संभावना जता रहा है। केरल के आसपास मानसून दस्तक दे चुका है। जून के मध्य यूपी में भी प्रवेश करने की संभावना है। ऐसे में बाढ़ नियंत्रण की तैयारियां अधूरी है। चौसाना के खादर क्षेत्र में भड़ी गांव के ग्रामीणों क कहना है कि लक्ष्मीपुरा में बने तटबंध गुणवत्ता युक्त नहीं है। अगर यमुना नदी मे पानी आता है तो लक्ष्मीपुरा व भडी को अपने आगोश में ले लेगा। चौसाना: बरसात का मौसम शुरू होने वाला है। डीएम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बाढ़ नियंत्रण की तैयारियों के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए जा चुके है। जनपद में कैराना और तहसील गांव में बाढ़ से प्रभावित लगभग 49 गांव है। इनमें चौसाना के लक्ष्मीपुरा, भड़ी नाई नंगला लक्ष्मीपुरा, भड़ी, नाईनंगला, सकौत...