गुड़गांव, जून 13 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। मिलेनियम सिटी पर मानसून के बादल मंडरा रहे हैं। इसके आगमन में अब केवल दस दिन शेष हैं, लेकिन नगर निगम की जल निकासी प्रणाली की तैयारियां अधूरी पड़ी हैं। शहर के बरसाती नालों की सफाई का काम अभी तक मात्र 50 फीसदी ही शुरू हो पाया है। जबकि 30 फीसदी से अधिक काम अभी भी कागजी कार्रवाई और फाइलों के मकड़जाल में उलझा हुआ है। शेष 20 फीसदी कार्य तो अभी भी टेंडर प्रक्रिया में ही लटका हुआ है। इस धीमी गति को देखते हुए यह आशंका प्रबल हो गई है कि इस मानसून में भी गुरुग्राम को गंभीर जलभराव का सामना करना पड़ेगा, और यदि ऐसा हुआ तो लापरवाह अधिकारियों पर गाज गिरनी तय है। अधूरी तैयारियों की कहानी हर साल की तरह इस साल भी मानसून से पहले नालों की सफाई और जल निकासी प्रबंधन नगर निगम के लिए एक बड़ी चुनौती बनी हुई है। शहर क...