पीलीभीत, अप्रैल 19 -- पीलीभीत पूरनपुर हाईवे पर बन रहे हरदोई ब्रांच नहर के बहुप्रतीक्षित पुल का निर्माण कार्य मानसून सत्र से पहले पूरा किया जाएगा। तय हुआ है कि जुलाई से पहले इस काम को फाइनल कर हैंडओवर किया जाएगा। जिससे मानसून सत्र में आने जाने के दौरान कोई असुविधा न होने पाए। प्रोजेक्ट से जुड़े अभियंता ने टीम के साथ पहुंच कर निरीक्षण किया और निर्माण कार्य पूरा करने को लक्ष्य दिया। पीलीभीत पूरनपुर हाईवे पर आवाजाही के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण पुल के निर्माण के लिए 27.41 करोड़ की लागत से 74.8 मीटर लंबा पुल बनाया जाना मंजूर किया गया था। हालांकि इसके निर्माण कार्य में लंबा वक्त बीत चुका है। इसकी वजह कई विभागों वन समेत सिंचाई आदि महकमों से एनओसी में मिला विलंब रहा। जब पूरे पुल का डिजायन और ढांचा तैयार हो गया तब दोनों तरफ पेड़ों के कटान को लेकर पे...