लखनऊ, जून 19 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की सचिव एवं निदेशक माला श्रीवास्तव ने अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि मानसून सत्र के पहले उपखनिज बालू/मौरम आदि का आवश्यक मात्रा में भंडारण कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि माईन मित्रा पोर्टल पर लंबित आवेदनों का ससमय निपटारा कर लिया जाए। किसी भी दशा में अवैध खनन, अवैध परिवहन व अवैध भंडारण न होने दिया जाए। वर्चुअल समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने पाया कि मई में शत-प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति की गई। उन्होंने कहा कि मौजूदा महीने में भी लक्ष्य पूरा रहे यह सुनिश्चित किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...