पटना, जुलाई 21 -- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए विधायकों से सदन में एकजुट होकर विपक्ष का जवाब देने को कहा है। वे सोमवार को विधानसभा के विस्तारित भवन के सेंट्रल हॉल में एनडीए विधायक दल की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विपक्ष के हर आरोप का सही तरीके से जवाब दिया जाना चाहिए। विपक्ष की ओर से फैलाए जा रहे अफवाहों से भी उन्होंने सावधान किया। मुख्यमंत्री ने पेंशन योजना की राशि में वृद्धि और 125 यूनिट फ्री बिजली देने का जिक्र किया और कहा कि आम लोगों के लिए सरकार का यह ऐतिहासिक निर्णय है। विधायकों ने भी इस योजना के लिए सरकार की प्रशंसा की। सीएम ने सरकार की विकास योजनाओं के साथ कल्याणकारी कार्यों को लेकर आम लोगों के बीच संपर्क अभियान चलाने का भी निर्देश विधायकों को दिया। कहा कि सरकार के बेहतर कार्यों का संदेश आम लोगों के बीच जाना चा...