जमशेदपुर, मई 22 -- शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि विधानसभा के मानसून सत्र में सरकार पेसा को लागू करने में दिशा में कदम उठायेगी। वे बुधवार को बिष्टूपुर स्थित रामदास भट्टा के सेंट्रल किचन के निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पेसा कानून लागू करने से पहले सभी पक्षों से संवाद कर आम सहमति बनाई जा रही है, ताकि किसी तरह का विरोध उत्पन्न न हो। अगर सभी पक्ष को संतुष्ट किए बिना पेसा को लागू कर दिया जाता है तो संभव है कि विरोध प्रदर्शन शुरू हो जाए, इसलिए अभी सरकार सबकी बात सुन रही है। मंत्री ने स्पष्ट किया कि सरकार का उद्देश्य है कि कानून सभी समुदायों के हित में हो, इसलिए सभी की राय ली जा रही है। इससे पूर्व मंत्री ने अन्नामृता संस्था द्वारा संचालित सेंट्रल किचन का निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों तक खाना पहुंचाने में ...