घाटशिला, अगस्त 21 -- घाटशिला। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) की मऊभंडार स्थित यूनिट इंडियन कॉपर कॉम्प्लेक्स (आईसीसी) के स्मेल्टर प्लांट और ताम्र खदानों को जल्द चालू कराने की मांग को लेकर ताम्रनगरी के मजदूर नेताओं ने राज्यसभा सांसद सह कोल एंड माइंस स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य आदित्य प्रसाद से बुधवार को मुलाकात की। सांसद प्रतिनिधि दिनेश साव के नेतृत्व में घाटशिला कॉपर मजदूर संघ के अध्यक्ष हरेश्वर सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष सच्चिदानंद त्रिपाठी, मुनिब शर्मा, पूर्वी मऊभंडार पंचायत के उप मुखिया रुपेश दूबे ने आदित्य प्रसाद को बताया कि 2019 से ही मऊभंडार प्लांट बंद है, जिससे स्थायी व अस्थाई कर्मियों के बीच मायूसी है। प्लांट बंद होने से सैकड़ों अस्थाई मजदूरों के समक्ष रोजी-रोटी कि बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है। प्रबंधन महीनाभर ...