लखीमपुरखीरी, अगस्त 21 -- रमियाबेहड़ के डंडूरी में गन्ना किसानों के लिए नई राह दिखाते हुए प्रथम मानसून गन्ना रोपण की शुरुआत की गई। प्रगतिशील किसान गुरजंट सिंह के खेत पर सीओके गन्ना 16202 किस्म की बुवाई की गई। ऐरा चीनी मिल के गन्ना विभागाध्यक्ष अजीत सिंह, आरएच अजीत वर्मा व गन्ना प्रबंधक वाईपी राव मौजूद रहे। कार्यक्रम में वैज्ञानिक खेती पर विशेष जोर दिया गया। ट्राइकोडर्मा से मृदा उपचार, कॉर्बोंडाज़िम से बीज उपचार, डीएपी, एमओपी और शुल्फोज़िंक की बेसल डोज़ दी गई। गन्ने का रोपण ट्रेंच पद्धति चार फिट ज़ोन में कर आधुनिक तकनीक की मिसाल पेश की गई। अजीत सिंह ने कहा किसान यदि वैज्ञानिक तरीकों से गन्ना रोपण करेंगे तो न केवल उत्पादन बढ़ेगा बल्कि फसल रोगों से भी सुरक्षित रहेगी। इस अवसर पर ए सीडीओ देवेंद्र वर्मा,अवनीश सिंह,पप्पू कश्यप और अनुज सिंह भी उपस्...