रांची, जुलाई 27 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान सत्ता और विपक्ष के बीच कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर तीखी बहस होने की संभावना है। सरकार अपनी योजनाओं और कार्यों की मजबूती से पैरवी करने की तैयारी में है, तो विपक्ष जनहित के मुद्दों को प्रमुखता से उठाकर सरकार को जवाबदेह बनाने की भूमिका में नजर आएगा। झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो 30 जुलाई को अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक करेंगे और उन्होंने 31 जुलाई को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इसी दिन शाम पांच बजे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में सत्तारूढ़ दल के विधायकों की बैठक एटीआई में होगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने पिता पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन की देखरेख के सिलसिले में...